छतारी : मंगलवार को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपित के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपित के घर पर नोटिस की चस्पा कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाही शुरू कर दी। छतारी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया मुकदमा संख्या 58/2024 में धोखाधड़ी का आरोपित माजिद पुत्र यामिन निवासी गांव भमरा थाना गुलावठी घटना के बाद से वांछित चल रहा था। आरोपित को लगातार तलाश किया जा रहा था। मंगलवार को छतारी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपित के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए घर पर जाकर नोटिस की चस्पा किया गया है। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि विगत वर्ष आरोपित नंबर प्लेट बदलकर वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपित कोर्ट में हाजिर न होने पर धारा 82 के तहत कुर्की की कार्यवाही का आदेश भी न्यायालय से लिया जाएगा।
वांछित आरोपित के खिलाफ कुर्की की कार्रवाही
