बुलंदशहर : आज व्यापारी सुरक्षा फोरम इकाई मुस्लिम इंटर कॉलेज बाजार में सीओ सिटी श्री विकास प्रताप सिंह चौहान द्वारा फायर एग्जीक्यूटर का निशुल्क वितरण कराया मुख्य वक्ता के रूप में अनुज अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो० यासिर उमर ने की तथा संचालन सत्येंद्र गोयल ने किया इस अवसर पर सर्वेश गुप्ता नासिर सैफी गौरव जिंदल प्रियतम सुयश देशभक्त प्रेम महेश्वरी नीतीश अग्रवाल भानु वर्मा प्रशांत गुप्ता मनोज कुमार अमित चौधरी आदि सैकड़ो की तादात में राजे बाबू रोड के व्यापारी उपस्थित रहे ।

Spread the love