बुलंदशहर : विधानसभा अनूपशहर के गांव आहार में M.M Academy मे शिक्षक दिवस बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा पूर्व विधायक रहे ,M.M Academy के छात्रों ने शिक्षक दिवस पर नुक्कड़ नाटक, गीत आदि प्रस्तुत किये,और साथ में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किये। और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार दिए।साथ में सपा के वरिष्ठ नेता श्री जोगेंद्र पोसवाल जी,M.M Academy के डायरेक्टर श्री शेख रईस अहमद आदि मौजूद रहे।

Spread the love