बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र लोक भवन सभागार में आयोजित लाइव प्रसारण द्वारा वितरित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण एनआईसी में विधायक लक्ष्मी राज सिंह की उपस्थिति में देखा गया।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद के दस अभ्यर्थियों का अलग-अलग विभागो व अलग-अलग पदो पर चयन हुआ। जिसमे आठ चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसी क्रम में शेष दो चयनित अभ्यर्थी क्रमश ललित कुमार, अवर अभियंता पंचायती राज विभाग व विरेन्द्र कुमार, अवर अभियंता (सिविल) ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।इस अवसर विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपको मेहनत व निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नौकरी प्राप्त हुई है आप भी जनता की सेवा निस्वार्थ व निष्पक्ष करें, जिससे कि जनपद का विकास हो सके, जब जनपद का विकास होगा, तब प्रदेश तथा देश का का विकास होगा, देश के विकास में आपकी भूमिका बहुत महत्पूर्ण होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more