बुलंदशहर : जनपद में सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। इसी क्रम में विधायक सिकंदराबाद द्वारा माननीय राज्यपाल की प्रेरणा एवं सहयोग से 100 कायाकल्प आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण कर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। साथ ही 5 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।इस दौरान माननीय विधायक सिकंदराबाद ने गर्भवती और धात्री माताओं को संबोधित करके उन्हें पोषण आहार लेने के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि सही पोषण ही बेहतर स्वास्थ्य का सूत्र है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिए धात्री माताओं और गर्भवती को सबसे अधिक ध्यान रखना होगा। कुपोषण से मुक्त होने के लिए सही पौष्टिक आहार लेना जरूरी है।जिलाधिकारी द्वारा सभी अंगनवाडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने में प्रदान की जा रही किट अन्यंत लाभदायक सिद्ध होंगी. साथ ही पोषण अभियान एक बहु-विभागीय कन्वर्जेन्स का अभियान है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें एनीमिया से बचाव, बच्चों की वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, और प्रारंभिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल, खेल और खिलौना आधारित गतिविधियों के साथ-साथ स्तनपान के महत्व पर चर्चा होगी। अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान एनीमिया के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे।कार्यक्रम मे जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी एवं अन्य समस्त बाल विकास एवं पुष्टाहार संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Spread the love