बुलंदशहर : इस कंप्टीशन में बुलंदशहर के अलावा गाजियाबाद खुर्जा सिकंदराबाद अन्य जिलों से आए 200 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें सम्राट स्केटिंग स्टेडीयम कोचिंग सेंटर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 मेडल जीतने में कामयाब रहे।कोच सम्राट चौधरी ने बताया वंश कुमार, जयंत चौधरी,शुभम सहित 16 बच्चों ने गोल्ड, शिवांश यादव, आर्य शर्मा, दिव्यांश बालियान सहित 11 बच्चों ने सिल्वर व आराध्या रंजन, विदूषी कौशिक, आराध्या खन्ना सहित 7 बच्चों ने ब्राॅन्ज मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।सम्राट स्केटिंग स्टेडियम के कोच सम्राट चौधरी ने आगे कहा-हम पिछले 12 सालों से 3 वर्ष की आयु से लेकर बड़े बच्चों को स्केटिंग की कोचिंग करा रहे हैं जिसमें अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों पदक जीतकर जिला बुलंदशहर का नाम रोशन किया है।*इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कर्मजीत कौर (मुख्य लेखाधिकारी) बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के द्वारा बच्चों को मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया।*
रोलर स्केटिंग प्रोमोईशनल 4th चैंपियनशिप में सम्राट स्केटिंग स्टेडियम के 16 बच्चों ने गोल्ड मेडल 11 बच्चों ने सिल्वर व 7 ब्रोंज मेडल जीतकर किया ज़िले का नाम रोशन
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more