बुलंदशहर : श्री श्याम शाखा युवा मंडल के तत्वाधान में श्री राजराजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस के पावन प्रसंग में परम श्रद्धेय विजय कृष्ण जी महाराज ने श्री कृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया महाराज श्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बालकपन से ही अपनी लीला दिखाने का कार्य किया राक्षसी पूतना का वध किया कनकी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्रदेव के प्रकोप से अपने भक्तों की रक्षा की कंस का वध किया भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बंसी की मधुर तान से सभी भक्तों को आनंद की अनुभूति कराई महाराज श्री ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने माखन की चोरी की महाराज श्री ने कहा कि मन ही हमारा माखन है भगवान हमारे मन को चुराते हैंकथा के क्रम को आगे बढ़ते हुए पूज्य महाराज श्री ने श्री गिरिराज जी की पावन कथा का श्रवण कराया भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र की पूजा बंद कराकर गोवर्धन जी की पूजा कराई गिरिराज जी की पूजा मे भगवान् हमें यह शिक्षा दी कि व्यक्ति को अपना कर्म सदैव करते रहना चाहिए कर्म करने से ही व्यक्ति को फल की प्राप्ति होती है सभी भक्तों ने गिरिराज महाराज की पूजा की छप्पन भोग के दर्शन कराये कथा के बीच-बीच में महाराज जी के मुख से भजन सुनकर सभी भक्त भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे श्री गिरिराज महाराज की दिव्या झांकी का दर्शन कर सभी भक्तों ने दिव्य आनंद प्राप्त किया महाराज श्री ने बताया जो मनुष्य गिरिराज जी की पूजा करता है श्री गिरिराज जी की परिक्रमा लगता है उसके सभी संकट मिट जाते हैं उसको भगवान के चरणों की प्राप्ति होती है उसका संसार सागर से उद्धार हो जाता है आज श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य जजमान एन के गांगुली व स्वाति गांगुली रहे,अतुल कृष्ण दास, दीपेन गांगुली ,अनिल गुप्ता, विकास अग्रवाल, हर्षित तायल ,संजीव तायल ,मीनाक्षी तायल, मनोज तायल ,आशु वर्मा, मुनेश कुमार, चंद्र प्रकाश, संजय गुप्ता, गौरव सिंघल ,संजय गोयल, अरुण गोयल, हरेंद्र गोयल, रितेश शर्मा,,हिमांशु शर्मा, नमन गोयल, पवन कुमार, सोनू बृजवासी, सुलभ बंसल, सूरज वर्मा, हर्ष मिश्रा, सिद्धांत शर्मा ,शशांक गांगुली, मुकुल , रवि शंकर वर्मा, हितेश वशिष्ठ, दीपेंद्र चौधरी, पीयूष वर्मा, हिमांशु सिंघल,संजीव सेठ, गोपाल गर्ग, संजय शर्मा, सुनील सक्सेना, सतीश यादव, नंदकिशोर गर्ग,पारस खुराना, नितिन सोनी, मोहित कंसल, मोहित सक्सेना, कपिल गर्ग, शिशिर भार्गव, आकाश वशिष्ठ आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे|
श्री कृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…