बजट के ऊपर एक सेमिनार का आयोजान किया गया,

बुलन्दशहर : 3 फरवरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट की बुलंदशहर ब्रांच द्वारा कल शाम दिल्ली रोड स्थित अलका होटल में बजट के ऊपर एक सेमिनार का आयोजान किया गया,जिसमे दिल्ली से आये सीए ज्यन्द्रे तिवारी और सीऐ दीपक भोलुसरिया ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर विस्तृत चर्चा की.

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रांच अध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा एवम् बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आयकर आयुक्त श्री योगेश शर्मा जी ने किया एवेम कार्यक्रम का कुशल संचालन सीए अवकाश शर्मा द्वारा किया गया ।

कार्यकर्म में बुलंदशहर जिले के सी0ए0 एग्जाम पास करने वाले व नये सी0ए0 बनने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। ब्रान्च के उपाध्स्क्ष सीए अंशित अग्रवाल ने बताया कि बुलन्दशहर ब्रान्च जल्द ही सी0ए0 कोर्स की तैयार कर रहे बच्चों के लिये एक लाइब्रेरी और स्टैडी रुम बनाने जा रही हैं, जिससे बच्चों को कोई असुविधा न हो। साथ ही उन्होनें यह भी जानकारी दी यदि कोई विद्यार्थी आर्थिक स्थिति के कारण सी0ए0 एग्जाम की फीस भरने में असमर्थ हैं तो वह ब्रान्च से सम्पर्क करके स्कालरशिप का लाभ ले सकता हैं।

कार्यक्रम में सीए प्रमोद जैन,अरुण बंसल,स्पर्श गोएल ,सौरभ मित्तल,गौरव गोएल ,ज्योति पोद्दार,पियूष गर्ग ,अमित शर्मा ,उदित गोएल ,इशु शर्मा, प्रकति ठाकुर,ज्ञान पोद्दार,प्रतीक गर्ग, अभय गर्ग आदि की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *