शिकारपुर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ ग्राम पंचायत के ढकनगला निवासी पूर्व प्रधान रणवीर कश्यप, की सुबह दिन-दहाड़े हत्या पर शिकारपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान, ने आक्रोश व्यक्त किया है कांग्रेस नेता जियाउर्रहमान, ने पूर्व प्रधान की दिन-दहाड़े हत्या को योगी सरकार का गुंडाराज करार दिया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बदमाशों के हौसले बुलन्द है आए दिन हत्या और बलात्कार आम हो गए है उन्होंने कहा कि सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है फिर भी मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था के झूठे दावे करते है जियाउर्रहमान, में पूर्व प्रधान रणवीर कश्यप, के हत्यारों को पुलिस से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ।
योगी सरकार में अपराधी बेखौफ हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more