• बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस जा रहा था पूर्व प्रधान
  • दिन दहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
  • हत्यारोपी मौके से फरार
  • पुरानी रंजिश की सामने आ रही वजह
  • एसएसपी ने मौके पर ली जानकारी

शिकारपुर : अहमदगढ़ में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ के पूर्व ग्राम प्रधान रामवीर कश्यप बच्चों को स्कूल छोड़कर गांव ढक नगला अपने घर वापस जा रहे थे रास्ते में अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोलियां बरसा कर पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई पूर्व प्रधान की हुई हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने विलाप शुरू कर दिया सूचना पा कर मौके पर आला अधिकारी भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसएसपी श्लोक कुमार, ने घटनास्थल पर जानकारी ली और पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए बाइक सवार अज्ञात हमलावरों पर हत्या करने का आरोप मृतक पूर्व प्रधान के भाई ने बाइक सवार अज्ञात हमलावरों पर हत्या करने का आरोप लगाया है थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ के पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप उम्र 55 वर्ष शुक्रवार की सुबह अपने बच्चों को बाइक से विद्यालय छोड़ने गए थे वापस घर लौटते समय रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप, की घटना स्थल पर मौत हो गई जिसे परिजनों में कोहराम मच गया हत्या की सूचना मिलने पर एसपी देहात रोहित मिश्र, सीओ शोभित कुमार, शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, अहमदगढ़ थाना अध्यक्ष, और फारेंसिक विभाग की टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उधर पुलिस गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों को समझने में जुटी हुई है परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है दिनदहाड़े हुई पूर्व प्रधान की हत्याकाण्ड के बाद सनसनी फैली हुई है मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात रोहित मिश्र, शिकारपुर सीओ शोभित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, ने घटना स्थल का मौका मुयाआना किया है तथा परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है उधर एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीम गठित कर दी गई है जल्द ही घटना के खुलासा को लेकर एसएसपी कर रहे है दावा फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस द्वारा कुछ घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज अन्य ग्रामीणों से साक्ष्य जुटाए जा रहे है मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Spread the love