बुलंदशहर : आज दिनांक 30\8/24 को अखिल भारतीय प्रबंधन समिति के आह्वान पर भारतीय किसान संघ बुलंदशहर के द्वारा जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला कृषि प्रसार भवन पर जिला उ1प कृषि निदेशक के माध्यम से ज्ञापन महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद icar के नाम दिया देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रचार प्रसार का संस्थान icar है जिसके अन्तर्गत हजारों की संख्या में वैज्ञानिक दशको से कार्यरत हैं पता नहीं क्यों पूरे icar की प्रतिभाओं को शर्मसार करते हुवे। कई देशी-विदेशी कम्पनी यों के साथ icar समझोता करने लगा है और icar के वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा योग्यता व कौशल कौशल को ताक पर कम्पनियों के शोध पत्रों को ही स्वीकृति दे देते हैं। सभी को पता है ये सभी कम्पनी शोषक ओर शिकारी व्यापार करने में माहिर हैं भारत का किसान icar के उपर भरोसा कर्ता था आखिर icar किसानों का भरोसा क्यों तोड़ रहा है क्यों केंसर कारक gm बीजों को अनुमति दे रहा है इसलिये भारतीय किसान संघ मांग कर्ता है ये सभी समझौते रद्द किये जायें।ओर भारत सरकार से आग्रह है icar को सम्बन्धित शोध केन्द्रों को पर्याप्त वित्तीय प्रावधान करे। तथा बजट में उल्लेखित निजी कम्पनी यों को शोध केलिए जो प्रावधान किये है उसको भी शासकीय शोध संस्थानों को उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेरठ प्रांत मंत्री अनुराग त्यागी जी जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता जी जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्यागी जी जिला उपाध्यक्ष दिलावर सिंह चौधरी और शिव कुमार जी जिला सह मंत्री लाल सिंह तोमर जी और वीरेंद्र सिंह गुर्जर जिला युवा प्रमुख श्यामवीर जी जिला कार्यालय प्रमुख ओमवीर सिंह चौधरी जिला महिला प्रमुख विनती चौधरी एडवोकेट जिला कार्यकारिणी सदस्य शलभ तोमर जी ठाकुर पुष्पेंद्र जी ठाकुर जगपाल सिंह जी खुर्जा खंड अध्यक्ष नकुल जी खुर्जा खंड मंत्री प्रदीप वर्मा जी अगोता खंड अध्यक्ष गौरीशंकर लोधी लखावटी खंड अध्यक्ष राजकुमार जी खानपुर से रवि बजरंगी जहांगीराबाद खंड अध्यक्ष राकेश त्यागी शिकारपुर खंड अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी बुलंदशहर खंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार लोधी सहित ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद किसान हित की आड़ में संदिग्ध समझौता से बाज आए: भारतीय किसान संघ
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more