जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण का किया शुभारंभ
बुलंदशहर,(गुल टाइम्स) : जनपद में पुराने जिला महिला अस्पताल में आयोजित 12-14 वर्ष की आयु वाले बच्चों के कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में टीकाकरण कराने वाले बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। अब जनपद में शिविर लगाकर 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में टीकाकरण के लिए 2.50 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा गया है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने महिला अस्पताल में टीकाकरण कराने आये बच्चों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार को निर्देशित किया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका कोविडरोधी टीकाकरण किया जाए। इस अवसर पर अभिभावकों से भी अपील की गई कि वह अपने बच्चों को टीकाकरण केन्द्र ले जाकर उनका टीकाकरण अवश्य करायें।