बुलंदशहर : बुधवार को सुल्तानपुर में हुई ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की घटना के बाद गुरुवार को छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बा की सभी ज्वेलर्स की दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। थाना प्रभारी ने कस्बा के सभी ज्वेलर्स को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह, एसएसआई दलवीर सिंह ने गुरुवार दोपहर पुलिस बल के साथ कस्बा के ज्वेलर्स की दुकानों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने ज्वेलर्स की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा का जायजा करते हुए व्यापारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस ने व्यापारियों को बताया संदिग्ध लोगों पर ध्यान रखा जाए, वही किसी तरह की असुविधा होने पर तुरंत थाना पुलिस संपर्क करें। हालांकि कस्बा में फैंटम के साथ साथ थाना मोबाइल टीम को लगाया गया है। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। इस मौके पर अरुण कुमार, दीपक कुमार, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love