आवाज़ एनजीओ ने मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुलंदशहर डाइट परिसर स्तिथ सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस। प्राइमरी व जूनियर कैटेगिरी में बोरा रेस, मेंडक रेस, नींबू-चम्मच रेस व मैथमेटिक्स रेस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्रों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।विद्यालय की प्रिंसिपल भारती रूहेला, अध्यापिका प्रीति कुतैल व एनजीओ के उपाध्यक्ष जॉनी सिरोही ने छात्र-छात्रों को खेल का जीवन में महत्व व मेज़र ध्यानचंद जी से जुड़े क़िस्से सुनाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत तेवतिया, स्कूल स्टाफ व एनजीओ के सदस्यों ने विजेता छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया।प्राइमरी कैटेगरी में मेंढक रेस में ऋषभ-नवनीत, नींबू-चम्मच रेस में राशि-सिद्धि, बोरा रेस में भव्य-आरूष, मैथमेटिक्स रेस में पीयूष-हिमांशु विजेता-उपविजेता रहे। जूनियर कैटेगरी में मेंढक रेस में ऐलिस-ईशान, नींबू-चम्मच रेस में शिवि-वरुण व बोरा रेस में अमित-कृश विजेता-उपविजेता रहे।इस दौरान एनजीओ के संस्थापक कर्णजीत मलिक, एनजीओ के सदस्य समर्थ, हेमंत, शुभ, विद्यालय अध्यापिका कुसुम, शीतल, अर्चना आदि उपस्थित रहें।
आवाज़ एनजीओ ने मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती पर डाइट परिसर स्तिथ सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more