आबादी में हाई टेंशन लाइन से हो रही जनहानि के विरोध में किसान नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के कार्यालय अनूपशहर पर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा को सौंपा

बुलंदशहर : आज गुरुवार को तहसील अनूपशहर में रोरा के ग्रामीणों ने किसान विकास संगठन मंच के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में एकत्रित होकर हाल ही में गांव में गोवंश के द्वारा किसानों की फसल नष्ट करने के साथ-साथ आबादी भाग में लोगों पर किए हमले व आधा दर्जन लोगों को घायल करने की घटना जिसमें अंगूरी पत्नी बली शिवदत्त शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामफल शर्मा, मनोज गुप्ता पुत्र श्री स्वर्गीय राजेंद्र गुप्ता, हरपाली पत्नी कलू पाल , बंटी पुत्र कुंता आदि को मारकर घायल करने तथा स्कूली बच्चों का रास्ता वही से होकर तथा जनहानि की संभावना बताते हुए अभिलंब गोवंशों को गौशाला पहुंचाने व आबादी में होकर जा रही हाई टेंशन लाइन से आए दिन हो रही पशु आगजनी की घटना के विरोध मे ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी अनूपशहर के कार्यालय पर विद्युत विभाग हाय हाय नारीबाजी करते हुए शीघ्र मांगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी जिस पर ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा ने अभिलंब मांगों को पूरा कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया प्रदर्शन करने वालों में प्रवेंद्र शर्मा, अजीत राघव उर्फ लड्डू, राजकुमार शर्मा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह, किरनपाल शर्मा ,शिवलाल पाल,गजेंद्र सिंह पाल ,राधेलाल सेन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह, जगबीर पाल ,मोहित पाल ,गोविंद पवार, बादल राघव, महावीर ठाकुर, चेतन ठाकुर ,निशांत राघव, सहित दर्जनों ग्रामीण सम्मिलित रहें

Spread the love