बुलंदशहर : आज दिनांक 29.08.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, जमानतदार तस्दीक रजिस्टर, फ्लाईशीट रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, साफ-सफाई, मालखाना, निर्माणाधीन विवेचना कक्ष, आवासीय थाना परिसर आदि को चैक किया गया। थाना प्रभारी को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, माल का निस्तारण करने तथा 03 दिवस का विशेष अभियान चलाकर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन/ निगरानी कर फलाईशीट में अंकित कर निरोधात्मक कार्यवाही करने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जो लाइसेंसी शस्त्र 05 वर्ष से अधिक समय से थाने पर जमा है उनके लाइसेंस रद्द करने हेतु रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया। क्राइम मुंशी है0 का0 मनोज कुमार को अभिलेखो को पूरा न कर कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया तथा विवेचनाओ का निस्तारण न करने पर कई विवेचको की प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये गये साथ ही थाना परिसर मे खड़े वाहनो का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु थाना प्रभारी व मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया गया तथा जन समस्याएं सुनी गयी।
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more