बुलंदशहर : आज श्री बाबा जाहरवीर सेवा समिति बुलंदशहर द्वारा गोगामेड़ी जाहरवीर धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बुलंदशहर की सैकड़ो भक्तों ने बाबा जाहरवीर सेवा समिति को सहयोग देकर गोगामेड़ी पहुंचकर बाबा के भक्तों को खान और पानी की निशुल्क व्यवस्था की जिसमें चौधरी शिवचरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंस के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया श्री बाबा जाहरवीर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार कोषाध्यक्ष धर्मराज सिंह संस्थापक रोहित डॉक्टर यतेंद्र सेन एवं कार्यकारिणी सदस्य अजय एडवोकेट नारायण मिस्त्री मुकेश दिवाकर करणवीर सिरोही आजाद सिरोही सुंदर सिंह व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने वहां बाबा के भक्तों की सेवा की श्री बाबा जाहरवीर सेवा समिति पिछले 13 वर्ष से लगातार बुलंदशहर से गोगामेड़ी जाकर एक विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं

Spread the love