औरंगाबाद : बुलंदशहर लखावटी के, के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी खिलाड़ियों ने जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चार सिल्वर मेडल जीते। छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति ने अपने विद्यालय के विजेता खिलाड़ियों को शीघ्र ही पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता बुधवार को टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी के कक्षा छ: के छात्र दिवाकर राजपूत ने 25 -30 वजन वर्ग में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर सिल्वर मेडल जीत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।सातवीं कक्षा के अंश तौमर ने 35-40 वजन वर्ग में तथा इसी कक्षा के दिवेश राजपूत ने 45-50 वजन वर्ग में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल जीते।इसी विद्यालय के कक्षा दस के छात्र पारस गौर ने 60+ वज़न वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।पदक प्राप्त खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने बैंड बाजे के साथ विजेताओं का जोर दार स्वागत किया।प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है।प्रबंध निदेशक अर्पित ठाकुर ने बच्चों के कोच निभय के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होने का महत्वपूर्ण मंच साबित हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यालय के बच्चे भविष्य में और भी बड़े मंचों पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु कड़ी मेहनत करते रहेंगे। विजेता खिलाड़ियों को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी ने जीते चार सिल्वर मेडल विद्यालय प्रबंधन पुरस्कृत करेगा विजेता बच्चों को
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more