आजमगढ़ : से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार देश के संविधान को खत्म करना चाहती है।बुलंदशहर अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा में शिव मंदिर के पास मैदान में वीरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी के जन्मदिन समारोह को आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार देश के संविधान को खत्म करना चाहती है, पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आगामी 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार गिले शिकवे भुलाकर एकजुट होकर बनवानी होगी। समारोह के विशेष अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव और फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने कहा कि लोधी समाज को अब लकीर का फकीर नहीं बनना है। समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना होगा। तभी समाज उन्नति कर सकता है। इससे पहले पूर्व विधायक मुकेश पंडित, पूर्व विधायक होशियार सिंह, पूर्व विधायक हरीश लोधी, जिला अध्यक्ष मतलूब अली वैद्य नरेंद्र लोधी आदि ने विचार व्यक्त किए। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को चांदी का मुकुट और गदा, तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने सबसे पहले महारानी अवन्तिबाई लोधी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य लाजपत सिंह मौहरसा ने की तथा संचालन पूर्व जिला महासचिव रविन्द्र लोधी ने किया। इस अवसर पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना पांडे खुर्जा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वर्षा सिंह प्रधान अमरपाल सिंहजिला सचिव रमाशंकर लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष हिमायत अली, शालिनी वर्मा, अनिल कुमार, प्रेमपाल लोधी, हरिओम गौतम, पुष्पेन्द्र चौधरी, जयप्रकाश लोधी, राहुल करण, घनश्याम गौतम, लवकुश लोधी,आदिल सैफी,महेश चंद्र गौतम समेत हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रहीं। समारोह आयोजक पूर्व जिला उपाध्यक्ष वैद्य नरेंद्र लोधी ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद समारोह अध्यक्ष ने विधिवत समापन करने की घोषणा की। अहार में सपा नेता फैसल खान के आवास पर अतिथियों को जलपान कराया गया। इस दौरान डाक्टर शौकीन खां, राशिद खान, आसिफ़ अली, आरिफ खान,मेहराज, डाक्टर तरीकत चौधरी आदि मौजूद रहे।
वीरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी के जन्मदिन समारोह में शिरकत करने पहुंचे आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव।
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more