बुलंदशहर : आज राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कोर कमेटी की मीटिंग कर समाजसेवी संजय गोयल को नोएडा वैश्य संगठन का बुलंदशहर जिला वरिष्ठ महासचिव के पद पर नियुक्त कर भेजा नियुक्ति पत्र| जिला अध्यक्ष मोहित कंसल ने बताया कि नोएडा वैश्य संगठन राष्ट्रीय स्तर पर संगठित है जो समय-समय पर वैश्य वर्ग के अलावा भी समाज हित में कार्य करता व कराता रहता है अध्यक्ष ने बताया कि नोएडा वैस्य संगठन की जिले में भी सभी तहसीलों में इकाइयां गठित हो चुकी हैं जिला वरिष्ठ महासचिव संजय गोयल ने वार्ता में बताया कि किसी भी संगठन या संस्था की बड़ी जिम्मेदारी मिलना इतना महत्वपूर्ण नहीं जितना उस पद पर रहते हुए निभाना संजय गोयल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल का धन्यवाद कहा और वैस्य संगठन व अपने वैश्य भाइयों के प्रति समर्पित होकर सहयोग करने की बात कही|
नोएडा वैश्य संगठन के जिला वरिष्ठ महासचिव बने
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more