बुलंदशहर : आज आज व्यापारी सुखेन्द्र पाल सिंह के सचिन ढाबा नहर बुलंदशहर पर पहुंची, खाद्य विभाग की टीम ने होटल पर पहुंच कर की खाने पीने की सभी चीजों की जॉच। व्यापारी मालिक की सूचना पर पहुंचे भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपने सामने पहुंचकर कराई जांच। जिसमें सभी खाने पीने की चीजें फूड विभाग के अधिकारियों को सही मिलीं। खाद्य विभाग की टीम व्यापारी को क्लीन चिट देकर लौटी वापस। व्यापारी की सूचना पर पहुंचे जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला प्रभारी ठा० पृथ्वीराज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सुन्दर चौधरी, दीपक चिराग , सलीम मो. सतेन्द्र सिंह आदि व्यापारी साथीगण।

Spread the love