सारे रास्ते हुआ संकीर्तन श्रृद्धालुओं ने उतारी आरती

औरंगाबाद : बुलंदशहर भगवान श्री कृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव कस्बे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम और श्रृद्धा भाव से मनाया गया। लोगों ने सारे दिन निराहार रहकर उपवास रखा और मध्यरात्रि में नंद कुमार के जन्म पर चंद्रमा को अर्ध्य देकर भगवान के स्वरूप की आरती उतार भोग लगाकर उपवास तोड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों में पहुंच कर नंदलाला के दर्शन कर पुन्य लाभ अर्जित किया।कस्बा चौकी के समीप शिव मंदिर से सायं काल कन्हैया की पालकी यात्रा जुलूस के रूप में शुरू हुई। पालकी के आगे संकीर्तन करते नाचते गाते श्रृद्धालुओं का समूह चल रहा था। मेन बाजार, मौहल्ला गुलावठी स्याना सिकंदरा,गली संता मल बुलंदशहर दोयम होती हुई पालकी प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंची। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ जुलूस का समापन किया गया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत एस एस आई मुनेंद्र कुमार,एस आई स्वदेश कुमार आदि भारी पुलिस बल तैनात रहकर कड़ी चौकसी बनाये रहे।

Spread the love