बाबा जहारवीर मंदिर परिसर में हुआ आयोजन हजारों ने किया प्रसाद ग्रहण
औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल*गोगा नवमी के अवसर पर जहांगीराबाद रोड़ स्थित बाबा जहारवीर मंदिर परिसर में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लाला संजय सिंघल गौरव सिंघल ने सपत्नीक पूजन करके किया। मंदिर के महंत राजू जोगी ने बाबा जहारवीर प्रतिमा को नवीन वस्त्र धारण कराकर आकर्षक श्रंगार किया। समूचे मंदिर परिसर को फूल मालाओं, रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित किया। हवन किया गया जिसमें गणमान्य लोगों ने आहूतियां दीं। इसके बाद बाबा का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में विशाल भंडारा शुरू हुआ जिसमें हजारों लोगों ने पंक्तिबद्ध बैठकर बाबा का प्रसाद पूरी सब्जी हलवा आदि ग्रहण किया।व्यवस्थाओं में सौरभ गांधी, रोहित राजपूत महेंद्र लोधी रोहतास गौतम अरूण कश्यप मास्टर कमल सिंह अनिल जोगी विकास जीतू लोधी आदि ने सहयोग किया।