शिकारपुर : नगर के मौहल्ला रंग महल में आजाद समाज पार्टी कांशीराम की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कल्लन अन्सारी, ने व संचालन नेताजी नजर अब्बास, ने किया मीटिंग में वीर सिंह गौतम प्रान्तीय सचिव व सदस्यता अभियान समिति प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश विजय पाल सिंह जिला अध्यक्ष शारदा प्रताप जिला प्रभारी, ने मौहल्ला रंगमहल निवासी मौहम्मद बाकिर अन्सारी को शिकारपुर का नगर अध्यक्ष बनाने की घोषणा की और नियुक्ति पत्र दिया इस अवसर पर तालिब हुसैन, उस्ताद जामिन अली, मौ. काजिम, मौ. जावेद उर्फ जेडी, सादिक हुसैन, मौ. मियाँ, मोहसिन भाई करबलाई समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिले से आये सभी वरिष्ठ नेताओं ने मौहम्मद बाकिर अन्सारी, को मिठाई खिला कर मुबारकबाद दी इस मौके पर डाॅक्टर रोहताश कुमार विधानसभा अध्यक्ष, हरेन्द्र सिंह ज़िला सचिव, कुलदीप जाटव विधानसभा अध्यक्ष स्याना, प्रदीप कुमार नगर अध्यक्ष बुगरासी, गुड्डू भैया जिला सचिव समेत पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Spread the love