बुलंदशहर : व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्था की अनूपशहर में 16 सदस्यों की टीम का गठन प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त की मौजूदगी में किया गया जिसमें हर्षित गर्ग अध्यक्ष यश ठाकुर महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया जिसमें संरक्षक दीपेंद्र गुप्ता बृजेश गोयल क सिंह खटीक उपाध्यक्ष होम निधि वाष्र्णेय मनीष अरोड़ा गौरव जिंदल मनोज गोल्डी पोशाक शिवकुमार गर्ग संगठन मंत्री विकास सूर्यवंशी मंत्री सोनू गिरी अफजल गाजी अमन गर्ग प्रियांशु बंसल मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग पद पर नियुक्त किया गया सभी पदाधिकारी ने शपथ ली और कहा कि व्यापारी सुरक्षा फॉर्म में तन मन धन के साथ कार्य करेंगे और संगठन के प्रति तत्पर रहेंगे इस अवसर पवन मित्तल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, अनुज अग्रवाल जिला महामंत्री, देवेंद्र गोयल संरक्षक, सर्वेश गुप्ता नगर अध्यक्ष साथ में गए थे ।

Spread the love