बुलंदशहर : इस बार भी 2017 की तरह से ही जनता ने अपना प्यार और जनसमर्थन फिर से भाजपा को देकर उत्तर प्रदेश में आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनवाने में सहयोग करने का काम किया है जनता के इस अपार समर्थन से ही फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है
यह जीत भाजपा की नही जनता की जीत है
यह जीत है सरकार के विश्वास की सरकार द्वारा किये गए विकास की गुंडों को दफन करने के जज्बे की आम जन को सुरक्षा प्रदान करने की बेटियों की सुरक्षा और सममान की किसानों को धनराशि देकर कर्ज माफ कर उनके सममान की महिलाओं को काले धुंए से बचाकर गैस सिलेंडर देकर उनको स्वथ्य रखने की गरीब परिवारों को भूखे पेट ना सोने देने की हर हाथ को काम देने की व्यापारियों को भयमुक्त व्यापार करने देने की निवेशकों को निवेश के लिए सुलभ स्थान देने की गरीबों को शौचालय औऱ आवास देने की माफियाओं में सरकार का भय पैदा करने की औऱ कितने जीत के कारण गिनाऊँ आपको ये पब्लिक है सब जानती है
मै सभी व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं समस्त भाजपा के मतदाताओं का भाजपा के लिए भारी संख्या में मतदान करने औऱ कराने के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ
बुलंदशहर से जीते सभी विधायकों को एवं प्रदेश में सभी जीते विधायकों को एवं सभी लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशियों को भी बहुत बहुत बधाई औऱ शुभकामनाएं देता हूँ