बुलंदशहर : श्री महाकाली मंदिर पर बलदेव छठ शोभायात्रा को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मेला संचालक टंटे गिरी गोस्वामी व सहचालक टीटू गोस्वामी ने बताया यह शोभायात्रा पिछले 124 वर्ष से निकलती हुई आ रही है अबकी बार यह शोभायात्रा 9 सितंबर 2024 को बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी इस शोभा यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ घायलों की प्रसिद्ध झांकियां जो की काफी फेमस है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं इस बैठक में मुख्य रूप से अमन कोहली भरत पंडित मोहित पंडित वासु अग्रवाल सागर बजरंगी तमाम लोग मौजूद रहे
9 सितंबर को निकलेगी बलदेव छठ की शोभायात्रा
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more