बुलंदशहर : आज रविवार को जिला महासचिव कांग्रेस ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने किसानों के साथ चीनी मिल अनूपशहर प्रधान प्रबंधक के कार्यालय पहुंचकर किसानों के साथ आगामी पराई सत्र में चीनी मिल की क्षमता वृद्धि करने, मिल को 31 अक्टूबर से चलाने, पेराई सत्र 24–25 में एडवांस टॉकिंग पर रोक लगाने, किसानों के गन्ने में आ रहे पोकागोइंग कीड़ों के रोग को समाप्त करने हेतु चीनी मिल की ओर से किसानों को ड्रोन से मुफ्त स्प्रे कराए जाने सहित गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव को सौंपा तथा ज्ञापन के माध्यम से गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की मांग की। चीनी मिल को देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव को बधाई दी। ज्ञापन के उपरांत प्रधान प्रबंधक राहुल यादव जी ने ज्ञानेंद्र सिंह राघव से किसानों को जागरुक कर अन्य चीनी मिलों पर जनपद से बाहर जाने वाले गन्ने पर किसानों से वार्ता करके चीनी मिल अनूपशहर को ही गन्ना दिलवाने सहित किसानों का सहयोग भी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि में अत्यंत आवश्यक बताते हुए ज्ञापन व‌ पत्राचार के माध्यम से विभाग से शीघ्र मिल की क्षमता वृद्धि करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में किसान रायसिंह प्रधान, नेमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, दीपक कुशवाहा, किरनपाल शर्मा, दुष्यंत राघव सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Spread the love