बुलंदशहर : आज दिनांक 25 अगस्त खुर्जा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा खुशी मैरिज होम में मुफ्त आंखों का कैंप लगाया गया, जिसका उद्घाटन एसडीम दुर्गेश कुमार जी ने फीता काट कर किया, श्रॉफ आई हॉस्पिटल से 12 डॉक्टरों की टीम ने लगभग 600 से ज्यादा मरीजों की आंखों को टेस्ट किया जिसमें लगभग 100 मरीजों को मोतिया बिंद पाया गया, सभी मोतिया बिंद पीडितों का डॉक्टर श्रॉफ आई केयर द्वारा दरियागंज दिल्ली में मुफ्त आपरेशन किया जाएगा।प्रोग्राम मे शहर के प्रतिष्ठ समाजसेवी अनवर हुसैन खान खुर्जा वेलफेयर सोसाइटी के सदर मुफ्ती मुमताज साहब सेक्रेटरी डॉक्टर शान मोहम्मद नायब सदर बशीर अहमद खजांची अमी उद्दीन, यूथ विंग के सदर हाजी यासीन कुरेशी सपा नगर अध्यक्ष जुबेर अहमद सिद्दीकी डॉक्टर इनामुल्लाह खान नावेद फरीदी नजर मोहम्मद खां, डॉक्टर इनामुल्लाह खान इंजीनियर जैदुल्लाह खान अफजल एडवोकेट कारी रिजवान कासमी इरफान अंसारी हाफिज रिजवान अहमद सरताज शाहनवाज हाजी फहीमुद्दीन बबलू मुरसलीन एडवोकेट एजाज अहमद शफीक राईन, मोहम्मद मेराज सैफी, मोहम्मद शोएब मोहम्मद शारिब, तारिक हुसैन मोहम्मद काशिफ आदि कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा।आपका हाजी यासीन कुरैशी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी खुर्जा

Spread the love