औरंगाबाद : बुलंदशहर नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्राइमरी कक्षाओं के बच्चे राधा कृष्ण के वेश में अपनी कक्षाओं में पधारे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बच्चों को उनके अभिभावकों ने घरों में ही राधा कृष्ण के स्वरूप में सुसज्जित करके विद्यालय भेजा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। उन्होंने बच्चों को सरल भाषा में राधा कृष्ण लीला को बताया। बच्चों ने विभिन्न मनोहारी झांकियां प्रस्तुत कीं जिनमें बांसुरी वादन, राधाकृष्ण नृत्य, पालना झूलना, आदि प्रमुख रहे। मनोहारी बाल स्वरूपों को देख विद्यालय में पधारे उनके माता-पिता अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों ने अनेक धार्मिक गीत गाए और अपने मनोभावों से सभी को खूब लुभाया।वंशी, वाणी, कार्तिक,हिमाक्ष,पार्थ, श्रेया,इशी, केशव,माधव, वैभव,शानवी,उर्मित का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन अंशु गुप्ता ने किया।मोनिका सक्सेना, बबीता सिंह, प्रेम लता माहुर राधा प्रजापति रिपी शर्मा आदि ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया।प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की।

Spread the love