बालिका विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव की मची धूम राधा कृष्ण की रासलीला विशेष आकर्षण का केंद्र बनी

औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने मां सरस्वती एवं राधाकृष्ण की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। चेयरपर्सन सुमित्रा देवी ने पुष्पार्चन किया।विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गान के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इंटरमीडिएट छात्राओं ने कृष्ण जन्म नाटिका प्रस्तुत कर कान्हा के जन्म को साकार कर भावविभोर कर दिया। हाईस्कूल की छात्राओं ने सुदामा मिलन का सजीव प्रस्तुतिकरण किया। *अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो* गीत पर समूचा परिसर भावनाओं में बहकर लयबद्व हो उठा। छात्राओं ने माखन चोर की लीला कन्हैया की विभिन्न विधाओं को बच्चों ने सजीव कर दिखाया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राधा कृष्ण की रास लीला रहा। राधा के रूप में कनक और कृष्ण बनी हुमैरा ने अपने मनोहारी नृत्य और भाव-भंगिमाओं से खूब वाहवाही बटोरी।बतौर मुख्य अतिथि रीना सिंघल तनुश्री सिंघल और शैफाली सिंघल ने उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल और प्रीति यादव ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने जन्माष्टमी पर्व पर प्रकाश डाला। सावित्री बबीता साबिया, गुलिस्तां छत्रपाल संजीव सैनी सहयोगी रहे।

Spread the love