शिकारपुर : सलैमपुर शिवाली स्थित बिजली घर की टीम बुधवार को निरीक्षण करने गई थी चैकिंग के दौरान विद्युत टीम के साथ गांव रहमापुर श्यावली में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी इस मामले में अवर अभियंता रुप सिंह, ने सलैमपुर पुलिस को गौरव पुत्र सतीश निवासी रहमापुर श्यावली के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है सलैमपुर थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान, ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Spread the love