बुलंदशहर : नगर के दिल्ली रोड भूड़ पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल व डिवाइन मॉडर्न एकेडमी में जन्माष्टमी महोत्सव शनिवार को नन्हे मुन्ने बच्चो ने बड़े ही हर्षोंउल्लास से मनाया गया। जिसमे स्कूल के कक्षा नर्सरी,एलकेजी०यूकेजी०के नन्हे मुन्ने छात्र व छात्राओं ने राधा रानी और कन्हैया लाल के स्वरूप धारण किए और बाल कृष्ण की लीलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका अंजना शर्मा ने बच्चों को भगवान कृष्ण के जन्म,बाल लीलाओं राक्षसों का संहार और कंस बध की जानकारी दी। प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना और उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए फरीद अंसारी ने कहा कि बच्चों में अपने देश की संस्कृति पूर्वज और देवी देवताओं के साथ ही छात्रों को पर्व के महत्त्व को समझने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं बच्चो ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण जी और राधा रानी के स्वरूपों में आकर उनकी बाल लीलाएं का मनमोहक प्रदर्शन किया उस समय स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम, तहसीम मैम,फौजिया मैम, मंजुला शर्मा, रेनू शर्मा, चंचल मैम, मनीषा, साबिया,आयशा,यासमीन, आंचल यादव, अरीबा मैम आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कोई बना राधा तो कोई बना कृष्ण किंग्सवुड में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more