शिकारपुर : नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर कन्या इंटर कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या दिशा शर्मा, द्वारा की गई कार्यक्रम में छात्राओं ने कृष्ण भगवान के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए छात्राओं ने अपने गीतों के माध्यम से विद्यालय का वातावरण कृष्ण भक्तिमय हो गया छात्राओं ने राधा कृष्ण की सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की जिसमें बाल, किशोर, तरुण वर्गों, की छात्राओं ने कृष्ण भक्ति के गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की इस उपलक्ष्य में विद्यालय की प्रधानाचार्य दिशा शर्मा, ने अपने उद्बोधन में बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी व गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है एक वार्षिक हिन्दू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है मथुरा के बन्दीगृह में जन्म के तुरन्त उपरान्त, उनके पिता वसुदेव कृष्ण को यमुना पार ले जाते है जिससे बाल श्रीकृष्ण को गोकुल में नन्द और यशोदा को दिया जा सके जन्माष्टमी पर्व लोगों द्वारा उपवास रख कर कृष्ण प्रेम के भक्ति गीत गाकर और रात्रि में जागरण करके मनाई जाती है मध्यरात्रि के जन्म के उपरान्त, शिशु कृष्ण की मूर्ति को एक पालने में रखा जाता है फिर भक्त भोजन और मिठाई बांट कर अपना उपवास पूरा करते है कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में समस्त छात्राओ, आचार्य, व आचार्यों, की मौजूदगी रही l

Spread the love