नोएडा की सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाईटी के क्लब निमंत्रण में रूफ टॉप फैमिली कैफे-रेस्टोरेंट की शुरुआत कर निवासियों को रिक्रिएशन के साथ खानपान की सुविधाओं को बढ़ाया गया है।
ओपन एयर कैफे का एओए अध्यक्ष निखिल सिंघल ने फीता काटकर उद्घाटन के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि कम समय के अंदर ही इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया। क्लब में सदस्यों को कैफे की जरूरत थी। लोग अब खेलों के साथ व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। भविष्य में भी एल्डिको आमंत्रण को और भी बेहतर बनाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।
गौरतलब है कि सोसाइटी में निवासियों को स्विमिंग पूल के अतिरिक्त जिम, स्नूकर, बिलियर्ड्स, चेस जैसे कई इनडोर गेम सहित खेलने की सुविधा एक ही फ्लोर पर उपलब्ध है। निवासियों का कहना है कि क्लब में रूफटॉप फैमिली कैफे से खिलाड़ियों और निवासियों को बेहद सुविधा होगी।
कैफे प्रोपराईटर स्मिता सक्सेना ने कहा कि सोसाइटी निवासी क्लब में चाय कॉफी पर चर्चा करें या फुर्सत के पलों को मिलकर आनंद से बताएं। हाई क्वालिटी भोजन एवं पेय सर्व कर स्वस्थ माहौल प्रदान करना है।
उद्घाटन समारोह में रिषी कुमार पुरवार, मुदित गर्ग, सुरजीत यादव, अनूप थापियाल, तनिश मल्होत्रा और संदीप मित्तल आदि सहित सोसाइटी के गणमान्य निवासी मौजूद रहे।
