औरंगाबाद : बुलंदशहर गढ्ढा मुक्त सड़क का अभियान हो चुका है हवा हवाई। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान शुरू कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रदेश की सड़कों को बरसात से पूर्व ही गढ्ढा मुक्त कर दिया जाये। लेकिन अधिकारियों की मनमानी और कारगुजारियों के चलते अभियान टांय-टांय फिस्स होकर ही रह गया।गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की हकीकत देखनी है तो लखावटी सैदपुर मार्ग देखिए। बारह किलोमीटर लंबे मार्ग से लखावटी पसौली महेशपुर ,सेगा जगतपुर ,सेगली,पिपाला, खेड़ी बौंदरा,निसुर्खा, सैदपुर आदि गांवों के लाखों लोगों को आये दिन आना जाना होता है। लेकिन सड़क की हालत देखकर लगता नहीं कि कोई इसका पुरसाहाल भी है। लखावटी से एक किलोमीटर के अंदर जगह जगह गड्ढे कींचड गंदगी के तालाब बन चुके हैं जिनसे होकर गुजरना कितना मुश्किल होता है यह भुक्तभोगियों को ही अच्छी तरह मालूम है। इसी तरह महेश पुर से सेगा तक यही हाल है और निसुर्खा से सैदपुर तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते सड़क का कोई भी पुरसाहाल नहीं है। केवल चुनावों में नेताजी को ग्रामीणों की याद आती है और वोट रुपी फसल काट कर जीत का सेहरा बांध वो ना जाने कहां गायब हो जाते हैं। अगले चुनाव तक ना उन्हें वोटर की याद आती है और ना उसकी समस्याओं की।
योगी जी के राज में सड़क का हाल बेहाल गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे पता ही नहीं चलता
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more