बुलंदशहर : आज उद्योग व्यापार मंडल उद्योग व्यापार मंडल नरेंद्र अग्रवाल के तत्वधान में महिला विंग द्वारा महिला दिवस का आयोजन मीरा भटनागर निशु चौधरी कुमुद गर्ग हेमा राठी ने किया जिसकी अध्यक्षता पूनम रामा एवं मुख्य अतिथि डॉ अलका चौहान रही एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ज्योति रही संचालन संगीता एहलावत ने किया
श्रीमती विजय गुप्ता ने कहा मैं कैसे नारी दिवस की शुभकामनाएं दूं जबकि चारों ओर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है
डॉ अलका चौहान ने कहा यदि महिला स्वस्थ होगी तभी एक स्वस्थ परिवार होगा उन्होंने महिलाओं को प्रसूति के समय क्या क्या सावधानी रखनी है और स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए क्या-क्या उपाय रख होने हैं सभी महिलाओं को विस्तार से बताया
पूनम रामा ने कहा प्रत्येक महिलाओं को उद्यम एवं व्यापार के क्षेत्र में आना चाहिए क्योंकि जितना जिससे उसकी पढ़ाई लिखाई देश के काम आ सके सभी ने नारी सुरक्षा पर खुद को सक्षम करने की पहल करें कार्यक्रम में मिथिलेश राज सुनीता मीना सुमैया तबस्सुम दिशा अमरीना इंदिरा आर्य प्रमोद रानी एडवोकेट राखी ओमवती संजय शर्मा आदि महिलाएं रही।