डिबाई : डिबाई क्षेत्र के गांव करीली में दो समुदायों के बीच मामुली कहासुनी के कारण विवाद हो गया।और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुसरे पर पथराव शुरू हो गया।पथराव की सुचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो प्रशासन में हडकंप मच गया क्योंकि मामला था दो समुदायों के बीच का।सीओ रामकरन एसडीएम कमलेश कुमार गोयल व कोतवाली प्रभारी रण सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और बडी ही सूझबूझ से मामले को शांत कराया।वहीं भीड की शक्ल में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए जिनके द्वारा रोड जाम करने का भी प्रयास किया।सीओ रामकरन व कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने से असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए।घटनाक्रम की बात करें तो गांव करीली में शाम के वक्त तीन-चार युवक हीरापाल के घेर में खाना बना रहे थे।खाना बनाते वक्त पडोसी ने आपत्ति जताई तो आपस में कहासुनी हो गई।कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ गई कि छतों से पथराव शुरू हो गया जिसमें पुष्पेन्द्र और उसके भाई सहित कुछ महिलाएं घायल हो गई ।उपद्रव जब बढ गया तो आसपास के थानों की फोर्स को गांव करीली में बुलाया और स्थिति पर काबू पाया गया घायलों में से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गयावाकी तीन लोगों को जिला मुख्यालय के हायर सेन्टर रैफर किया गया है।मामले की गम्भीरता को देखते हुए रात्री करीब ग्यारह बजे एसएसपी श्लोक कुमार और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने गांव करीली का दौरा कर।गांव के संभ्रांत लोगों को बुलाकर उनके साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।फिलहाल गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है जिससे माहौल खराब न हो
दो पक्षों में हुआ पथराव भारी पुलिस बल फोर्स तैनात
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more