औरंगाबाद : बुलंदशहर थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को खास मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश औरंगाबाद ख्वाजपुर रोड पर नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड के पास किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़ा हुआ है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत तथा तेज़ तर्रार पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर शातिर बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया तलाशी लिए जाने पर अभियुक्त के कब्जे से 32 बोर का अवैध तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने पुलिस को अपना नाम आबिद पुत्र अब्बास निवासी एत्मादपुर सराय थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर बुलंदशहर बताया। अभियुक्त ने अपने कब्जे से बरामद स्पलेंडर बाइक यूपी 13बी वी 2934 एक पखवाड़े पूर्व खुर्जा देहात क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया । मामला दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज, कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत हैड कांस्टेबल गौरव कुमार एवं कांस्टेबल हेमंत कुमार शामिल रहे।

Spread the love