औरंगाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने औरंगाबाद निवासी और वर्तमान नगर पंचायत सभासद साजुद्दीन उर्फ भूरा मेवाती को संगठन का जिला सचिव मनोनीत किया है। इनके मनोनय पर क्षेत्रीय लोगो ने प्रश्ननता व्यक्त की है। नव मनोनीत जिला सचिव साजुद्दीन उर्फ भूरा मेवाती ने शिर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नितियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। आगामी आने वाले विधानसभा चुनावों मे गठबंधन से जो भी प्रत्याशी होगा उसे पूरी ताकत के साथ मजबूती प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी इस दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हिमायत अली के आवास पर साजुद्दीन उर्फ भूरा मेवाती का औरंगाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया वहीं नगर के पूर्व सभासद नईम कुरैशी के आवास पर जिला सचिव बनने के बाद उनके आवास पर पहुंचे भूरा मेवाती को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान सैकड़ो क्षेत्रीय लोगों ने भूरा मेवाती को बधाई दी है।

Spread the love