औरंगाबाद : बुलंदशहर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पद पर मनोनीत सभासद पति शहाजुद्दीन मेवाती का मौहल्ला अजीजाबाद में पूर्व सभासद नईम कुरैशी के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। गणमान्य लोगों ने जिला सचिव का माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा से जनता का मोहभंग हो चुका है। लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को उसकी औकात बता दी है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सभी को पार्टी के लिए मजबूती से काम करना है।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद हिमायत अली, हाजी वकील अहमद, युसूफ रहीस कुरैशी,नईम कुरैशी,हाजी इकबाल नसीर पहलवान,आशु कुरैशी,साबू मेवाती मोहब्बत मेवाती वसीम मलिक मुन्ना कुरैशी मौहम्मद अली मलिक खां सिराजुद्दीन सैफी,आदि मौजूद रहे।

Spread the love