शिकारपुर : ब्लॉक के गांव शिवनगर ढूंसरी में रक्षाबंधन के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता में 12 गांव के करीब 85 बच्चों ने भाग लिया दौड़ 1600 मी, 800 मी, और 400 मी, के ग्रुपों में कराई गई प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञानेन्द्र पोनिया, और प्रशान्त पोनिया, के द्वारा कराया गया मुख्य अतिथि चौ. चवल सिंह, ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और व्यवस्था जबर सिंह, तथा पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह, के द्वारा की गई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विजेताओं को चौ. चवल सिंह, द्वारा गांव की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में 1600 मी में प्रथम स्थान पर जैना गांव मामऊ व 800 मी में प्रथम स्थान पर सुमित गांव दरवेशपुर तथा 400 मी में प्रथम स्थान पर विजय गांव जखैता ने बाजी मार कर क्षेत्र में अपने-अपने गांव का नाम रोशन किया ।
दौड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more