योगेश शर्मासावन के अन्तिम सोमवार के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिव मन्दिरों में सुबह से भीड़ उमड़ीरक्षाबंधन के साथ शुभ संयोग ने मन्दिरों में रौनक बढ़ी

शिकारपुर : सोमवार से सावन खत्म हो रहा है सावन के अन्तिम सोमवार पर भक्तों की भीड़ प्रमुख शिव मन्दिरों में उमड़ी इस बार का सुखद संयोग यह रहा कि सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी और महीने का समापन भी सोमवार को हुआ रक्षाबंधन और सावन का सोमवार एक दिन पड़ने से यह सुखद संयोग भक्तों को अच्छा लगा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मन्दिरों में भोर से ही भक्तों की भीड़ सुबह से जमा हो गई मन्दिरों में यह कतारें देर तक देखने को मिली सावन के सोमवार को जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर चौधरी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर हर बर्ष की तरह इस बार भी भण्डारों का आयोजन किया गया चौधरी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर राहगीरों को भण्डारा खिलाया गया ।

Spread the love