डिबाई : रविवार को सलेमपुर पर हुए सड़क हादसे में डिबाई क्षेत्र के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।क्षेत्र के दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत पर डिबाई विधायक सीपी लोधी द्वारा घर मृतक परिवारों के घर जाकर शोक व्यक्त किया। आपको बता दें बुलंदशहर बदायूं मार्ग पर शिकारपुर के पास सलेमपुर गांव पर डग्गेमार बस द्वारा एक मैक्स पिकप को रौद दिया था जिससे इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी।डिबाई विधानसभा क्षेत्र के थाना नरौरा क्षेत्र के गांव निवाड़ी बांगर निवासी महेश कुमार पुत्र चेतराम सिंह (आयु 33 वर्ष) एवं थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव बांगर निवासी ओंकार सिंह पुत्र पप्पू सिंह (आयु 18 वर्ष) का देहांत हो गया जिस पर विधायक सीपी सिंह लोधी ने लखनऊ से लौटते ही उनके गांव पहुंचकर इस अथाह दुख की घड़ी में परिवार जनों के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Spread the love