बुलंदशहर(जितेंद्र सिंधु): आज मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलिज बुलन्दशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आजादी का अमृत महोत्सव फिर के तत्वाधान में इंडिया क्रीम इन 2.0″ में ON THESPOT RUNNING” का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य के अधिकारी डा० अंशुमाली शर्मा सर ऑनलाइन के माध्यम से जुडे और स्वयंसेविकाओं को आशीषयचा हेतू कहा कि प्रत्येक बच्चे को 130 मिनट रोज दौड़ना चाहिए जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहे।
साथ ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शिरणात कौशिक ने बताया कि उनको स्वयसेविकाओं द्वारा ऑफलाइन 1 ऑनलाइन बैंड में सलमा इकबाल इसी जेबारला चाँदनी एवं नारी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन देकर इस दौड़ को सफल बनाया महाविद्यालय की प्राचार्या डा० राभि कौषदार जी ने भी दौड़ में भाग लिया और बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष डा० मधु मिश्रा जी, उई असकता डा० नसरीने रेगम ने भी दौड़ में प्रतिभाग किया। समस्त प्रवक्ताओं ने हातात को प्रेरणाश्तोष आशीष वचन से कहा कि प्रत्येक हात्ता को फिर होना जरूरी है, इसके लिए अचेत खान-पान का ध्यान रहों।