बुलंदशहर : आज शासन एवं कारागार मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों/मंशा के अनुरूप जिला कारागार बुलन्दशहर में भाई -बहन की आस्था, श्रृद्धा एवं प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। कारागार के बाहर स्थापित मुलाकात प्रतीक्षालय कक्ष से मुख्य द्वार तक कारागार एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदियों से मिलने/रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए आये मुलाकाती जनों के लिए कारागार के बाहर टेंट एवं कुर्सियां लगाकर सुलभ आहार जैसे कोल्ड ड्रिंक, शीतल पेय जल, मिष्ठान आदि की व्यवस्था की गई। इस दौरान किसी भी मुलाकाती को किसी भी प्रकार की समस्या/परेशानी न हो इसके लिए बाहर हेल्प डेस्क संचालित की गई। सभी मुलाकातियों को पंक्तिबद्ध रूप से कारागार में प्रवेश प्रदान कर नियमानुसार तलाशी कर कारागार के बहुउद्देशीय हॉल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। कारागार के अन्दर राखी, मिष्ठान, अक्षत, दीपक, रोली, थाली आदि की व्यवस्था कारागार प्रशासन द्वारा की गई। कारागार के अंदर सभी मुलाकातियों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव हेतु पंखे एवं बैठने की उचित व्यवस्था भी थी। रक्षाबंधन के गानों की धुन/संगीत पर सभी बहनों द्वारा अपने भाईयों के माथे पर तिलक कर कलाई में राखी बांधकर, मिष्ठान खिलाकर, आरती कर रक्षाबन्धन का पर्व मनाया गया। सभी मुलाकातियों ने कारागार द्वारा त्यौहार के उपलक्ष्य में की गई तैयारियों की खूब प्रशंसा की। कारागार में निरूद्ध सभी धर्म एवं वर्ग के बंदी भाइयों/बहनों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।रक्षाबंधन के पर्व पर 1240 महिलाएं/बहने, 15 पुरूष एवं 541 बच्चे कुल- 1796 मुलाकाती कारागार में निरूद्ध अपने भाइयों/परिजनों से मिलने के लिए उपस्थित हुए। महिला अहाते में निरूद्ध ऐसी महिलाएं/बहनें जिनके भाई कारागार में निरूद्ध है उनके लिए अलग से प्रातःकाल का समय निर्धारित करते हुए रक्षाबंधन मनाये जाने की व्यवस्था की गई थी। इस प्रकार रक्षाबंधन का पर्व कारागार में शांतिपूर्ण ढंग से एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more