बुलंदशहर : आज पूरे देश ने बहुत ही अटूट प्यार और पवित्र विश्वाश के रिश्ते को निभाते हुए सभी भाई बहनों ने रक्षा बंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इस रक्षा बंधन के त्यौहार को मनाते हुए योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर वैसे तो लोग रिश्तों को तार तार करने में लगें हैं पर आज भी यह पवित्र विश्वाश का रिश्ता मज़बूत माना जाता है उस ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस पवित्र विश्वाश के रिश्ते को किसी की नजर ना लगे इस रिश्ते की लोग आज भी कसम खाते हैं कुछ अधर्मीयों ने आज भी इस तरह का जुल्म कर रखा है जो ना देखते ही बनता है सुनने में भी बहुत ही मन को परेशान करने का काम करता है बांग्लादेश में हुई बहन डॉ के साथ शर्मसार करने वाली बहुत ही निंदनीय घटना है सभी देशवासियों को झकझोर कर रख दिया इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले जुल्मियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए इसकी पूर्णवृति करने वालों की रूह भी कांप उठे रक्षा बंधन पर्व त्यौहार की आप सभी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
भाई बहन के बहुत ही अटूट प्यार और पवित्र विश्वाश रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई नरेन्द्र बंसल
Related Posts
सप्तमी अखाड़े के चुने गए सोशल मीडिया अध्यक्ष व् प्रभारी
बुलंदशहर : आज श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि0) को सोशल मीडिया में बल देते हुए संस्थापक/अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सोशल मीडिया विंग का रविवार देर शाम श्री राजराजेश्वर मंदिर पर…
Read more