कोलकाता : अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष पद्मभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा जी एवं एनसीआइएसएम की पंजीयन समिति के अध्यक्ष वैद्य राकेश शर्मा जी तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के समस्त पदाधिकारीओं ने कोलकाता की रेप पीड़िता एवं उसकी जघन्य हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की है ।अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री क्षारसूत्र एवं पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कुमार कौशिक के आवास पर अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें वैद्य हितेश कौशिक ने भारत सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि कोलकाता की रेप पीड़िता एवं उसकी जघन्य हत्या के आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र फांसी दिलाई जाए । केंद्र सरकार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर समय से ऐसा करने में सरकार विफल होती है तब समाज में अराजकता का माहौल और ज्यादा फैल जाएगा । उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को ऐसे इन्तजाम करने होंगे जिससे कि इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो ।बैठक में डाँ सतीश शर्मा, डाँ आकाश वर्मा,डाँ एस सी गर्ग, डाँ एस सी पालिवाल, डाँ अजय खन्ना,वैद्य रामकिशन गुप्ता, वैद्य ललित वर्मा आदि उपस्थित रहे ।