रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुये बाजार

बुलंदशहर : सोमवार को बहन और भाई के अनूठे प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. बुलंदशहर में प्रदेश के अन्य स्थानों की तरह बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजार में बहनें अपने भाईयों के लिए अनेक अनेक तरह की राखियों की खरीदारी में लगी हुई हैं.भाई बहन के रिश्तों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ठीक पहले अंसारी रोड के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई देनी शुरू हो गयी है. इस मौके पर राखियों से सजी दुकानों पर बहनों की भीड़ छायी रही. इस मौके पर अंसारी रोड के बाजारों में दुकानों पर परंपरागत के साथ ही देशी राखियां दिखी. रक्षाबंधन पर्व का जहां बहनों को उत्सुकता के साथ इंतजार रहता है तो वहीं वहीं भाई इस दिन कहीं भी हों वह हर हाल में अपनी बहन के पास पहुंचकर अपने प्रेम व विश्वास का धर्म अदा करते हैं. हर बार की तरह इस बार इस पर्व को मनाने के मकसद से बहनों ने राखियों की खरीदारी कई दिन पहले से करनी शुरू कर दी है. अपने दूर रहने वाले भाइयों को राखियां पोस्ट कर दी थीं

Spread the love