बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष यश कौशिक ने युवा नेता मौ. कैफ ख़ान को जिला सचिव मनोनीत किया।
मौ.कैफ ख़ान एक युवा समाजवादी पार्टी के नेता हैं और साथ ही साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
पद ग्रहण करते समय साथी अजय विद्यार्थी उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, एडवोकेट देवेंद्र पंडित अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष, एडवोकेट वाहिद मुस्तकीम, इमरान खान, एडवोकेट मौ. सैफ, शादान राजपूत आदि सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
सभी व्यक्तियों ने मौ.कैफ ख़ान को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला सचिव बनने पर बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौक़े पर मौ.कैफ ख़ान ने भी पार्टी के प्रति जागरूक और सजक रहने का आश्वासन दिया था युवाओं को इसमें जोड़ने का आह्वान किया, मौ. कैफ ख़ान के गांव बराल में सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।